कृष्णकुमार डोबल goे और श्रीमती निवेदिता डोबले का साहसिक कदम -
समाज सुधार पर भाषण देने के स्थान पर काम करके प्रस्तुत की मिसाल
श्री कृष्णकुमार डोबले खैरीपेका छिंदवाड़ा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती निवेदिता डोबले पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत छिंदवाड़ा के सम्बल और सहयोग से अपनी माताश्री के देहावसान पर केवल श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। श्री डोबले जी ने अपनी माताश्री शांति बाई डोबले का दसक्रिया कार्यक्रम उज्जैन में आयोजित किया और वहाँ की तीन विकलांग संस्थाओं के बच्चों को अपनी शृद्धानुसार अनुदान राशि उपलब्ध कराई। खैरीपेका में तेरहवीं के दिन केवल श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया और तेरहवीं में होने वाले संभावित खर्च की राशि से अपने गांव खैरीपेका के मोक्षधाम में विश्रामगृह बनाने का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी मिसाल दूर दूर तक मिलना मुश्किल है।
उल्लेखनीय है श्रीमती निवेदिता डोबले और श्री कृष्णकुमार डोबले ने अपने गांव खैरीपेका में छः जोड़ों का कुछ वर्षों पूर्व सामूहिक विवाह का आयोजन कर क्षेत्र में काफी ख्याति अर्जित की थी। उस समय भी उक्त दंपत्ति द्वारा सामूहिक विवाह का पूरा व्यय स्वयं वहन किया गया था। उक्त दोनों दंपत्ति द्वारा समाज सुधार पर भाषण देने के स्थान पर समय समय पर समाज सुधार के काम करके जो उदाहरण प्रस्तुत किये जा रहे है वह अनुकरणीय है।