Friday, 29 September 2023

Pawar (bhoyar) in 1872

  Pawar (bhoyar) in 1872


            An industrious race of cultivators from Upper India (dhar malwa), settled chiefly in the             Multai pargannah of Baitool, and in Chindwara. They  are hard-working cultivators. They probably came from Northern India (dhar malwa).                 There is a considerable community of Bhoyar in Wardha. 

        ऊपरी भारत (धार मालवा) से कृषकों की एक मेहनती जाति मुख्य रूप से बैतूल के मुलताई परगना और             छिंदवाड़ा में बस गई। वे कड़ी मेहनत करने वाले किसान हैं। वे संभवतः             उत्तरी भारत (धार मालवा) से आए थे। वर्धा में भोयरों का एक बड़ा समुदाय है।


The Pawar caste, which also refers by the names Panwar, Ponwar, Bhoyar, Bhoyar Pawar  residing principally in the Betul Chhindwara and wardha Districts. 

पवार जाति, जिसे पंवार, पवार , भोयर, भोयर पवार नामों से भी जाना जाता है, मुख्य रूप से बैतूल छिंदवाड़ा और वर्धा जिलों में निवास करती है।


Reference- 

Hindu tribes and castes ...by Sherring, Matthew Atmore, 1826-1880
Publication date 1872
Topics Caste, Hindus
Publisher Calcutta : Thacker, Spink ; London : Trubner
Collection majorityworldcollection; Princeton; americana
Contributor Princeton Theological Seminary Library
Language English
Volume v.2


Sunday, 3 September 2023

वर्तमान में परमार वंश की एक शाखा

 वर्तमान में परमार वंश की एक शाखा उज्जैन के गांव नंदवासला,खाताखेडी तथा नरसिंहगढ एवं इन्दौर के गांव बेंगन्दा में निवास करते हैं।धारविया परमार तलावली में भी निवास करते हैंकालिका माता के भक्त होने के कारण ये परमार कलौता के नाम से भी जाने जाते हैं।धारविया भोजवंश परमार की एक शाखा धार जिल्हे के सरदारपुर तहसील में रहती है। इनके ईष्टदेव श्री हनुमान जी तथा कुलदेवी माँ कालिका(धार)है|ये अपने यहाँ पैदा होने वाले हर लड़के का मुंडन राजस्थान के पाली जिला के बूसी में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में करते हैं। इनकी तीन शाखा और है;एक बूसी गाँव में,एक मालपुरिया राजस्थान में तथा एक निमच में निवासरत् है।

11वी से 17 वी शताब्दी तक पंवारो का प्रदेशान्तर सतपुड़ा और विदर्भ में हुआ । सतपुड़ा क्षेत्र में उन्हें भोयर पंवार कहा जाता है धारा नगर से 15 वी से 17 वी सदी स्थलांतरित हुए पंवारो की करीब 72 (कुल) शाखाए बैतूल छिंदवाडा वर्धा व् अन्य जिलों में निवास करती हैं। संस्कृत शब्द प्रमार से अपभ्रंषित होकर परमार/पंवार/पोवार/पँवार शब्द प्रचलित हुए ।


Pawer of Betul Chhindwara



According to historians, the Paramara (or Parmar) community, which originated in Agnikund, is believed to have existed approximately 2,500 years before the Common Era (BCE). This community traces its roots back to Mount Abu in Rajasthan, where, in ancient times, sages and ascetics, guided by the sage Vasishtha, created a sacred fire pit (agnikund). Through their efforts, they summoned a human being from the flames and named him Paramara, entrusting the duty of protecting saints and sages to him. Subsequently, they created another human and named him Solanki, followed by a third, named Chalukya. All these individuals and their descendants came to be known as Agnivanshi Paramaras. The term "Gautra" refers to lineage and, in the case of the Paramaras, their lineage is traced back to Vasishtha, with the goddess Dhara as their clan deity.


From their inception, the Paramara community considered it their primary duty to safeguard, prosper, and uphold the honor of human society. Upon their emergence, the brave Paramara warriors protected sages, saints, and the general populace from the torment of demons and asuras (malevolent beings). They also revered and worshipped Goddess Durga (Mahamaya) and transformed Dhara into their homeland. After spending some time in anonymity, in the year 761 BCE, under the guidance of the sage Mahabahu, they established the realms of Achalgarh and Chandravati near Mount Abu. Over the next 400 years, illustrious rulers such as Raja Bhoj, Upendra, Barisinha, Manjudev, Bhojdev, Jaysinha, Udayaditya, Jagadev, Nar Barman I, and Mahapratapi Shoor were born into this lineage. They ruled in various regions, including Dhara, Ujjain, Bagad, Jalor, Abu, and Bhinmal, enriching the region of Malwa. The history of the Paramara dynasty's dominance can be found in the research and historical writings of scholars like Dr. Ganguly, Dr. Vyankatachalam, and other historians.


Raja Bhoj, during his reign, relocated the capital from Ujjain to Dhara. The evidence of this period includes the fort of Raja Bhoj and the Bhojshala.


However, as time passed, the situation changed. The Maratha Empire and the Mughal rulers began to encroach upon the Rajputana and Malwa regions. While some rulers of the Paramara dynasty continued to flourish, others faced difficulties as the Mughals ravaged the region. They inflicted severe atrocities on women, yet the courageous warriors of the Paramara clan, demonstrating their valor, confronted the Mughal army alongside their caravans. They reached Hoshangabad from Dhara, and from there, they dispersed to different locations, eventually immersing the sacred thread into the Narmada River. These separate groups settled in places such as Betul, Chhindwara, Seoni, Balaghat, Gondiya, Bhandara, Nagpur, Chhattisgarh, Himachal Pradesh's Tehri Garhwal region, Bihar, Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, and even Mysore. In Maharashtra, the descendants of these Paramara warriors, who were allies of Chhatrapati Shivaji, are known as Maratha Pawars today. During that time, these heroic warriors, who adapted to their surroundings, embraced the local customs, attire, and cuisine, preserving Malwa's cultural elements even to this day.

पवार समाज अग्निकुंड से उत्पन्न

 

पवार समाज अग्निकुंड से उत्पन्न

इतिहासकारों के अनुसार करीबन 2500 वर्ष ईसा पूर्व पवार (परमार) जाति की उत्पत्ति माउंटआबू (राजस्थान) में अग्निकुंड से हुई। तत्कालीन दानव दैत्यों से परेशान ऋषि-मुनियों ने महर्षि वशिष्ठ के मार्गदर्शन में एक अग्निकुंड तैयार किया और अग्नि प्रज्जवलित कर एक मानव निकाला। इसका नाम परमार रखा और इसे संतों की रक्षा का दायित्व सौंपा। इसके बाद दूसरा मानव पैदा किया और इसका नाम सोलंकी तथा तीसरे मानव को पैदा कर उसका नाम चालुक्य रखा। इस प्रकार ये सभी इनके वंशज अग्निवंशीय परमार कहलाए। गौत्र का अभिप्राय उत्पत्ति से होता है और परमारों की उत्पत्ति वशिष्ठ द्वारा की गई है, इसीलिए इनका गौत्र वशिष्ठ है तथा कुलदेवी धार की गढ़कालिका हैं।

इस जाति ने जन्म से ही मानव समाज की रक्षा, समृद्धि एवं प्रतिष्ठा को अपना मूल कर्त्तव्य मानकर आदर्श भूमिका निभाई है। प्रगट होते ही पवार वीरों ने दानव-दैत्यों का संहार कर ऋषि महर्षि तथा सर्वसाधारण जनमानस को सुरक्षा प्रदान की। मां दुर्गा (महामाया) को आराध्य तथा धार को

अपनी कर्मभूमि बनाया। कुछ काल गुमनामी में बिताने के बाद ईसा पूर्व 761 में बौद्ध धर्मियों से परेशान होकर महाबाहु नामक ऋषि ने आबू समीप अचलगढ़ चंद्रावती राज्य की स्थापना की। ईसा पूर्व 400 वर्ष में महाप्रतापी नृपति, आदित्य पवार, विक्रमादित्य आदि ने इस जाति का ने गौरव चारों ओर फैलाया। इसी परमार वंश ने आगे ईसा 791 से 1310 तक राजा भोज, उपेन्द्र, बैरीसिंह, मंजुदेव, भोजदेव, जयसिंह, उदयादित्य, जगदेव, नर बर्मन , महाप्रतापी शूर एवं विद्वान नृपति गणों को जन्म दिया। इन्होंने धार, उज्जैन, बागड़, जालौर, आबू तथा भिन्माल में राज्य कर मालवा को समृद्धशाली बनाया। परमार राजवंश का आधिपत्य मालवा से प्रारंभ होकर देश के कई हिस्सों में फैला था, जिसका प्रामाणिक इतिहास डॉ. गांगुली, डॉ. व्यंकटाचलम और कई विद्वान लेखकों, इतिहासकारों के शोध प्रबंध ग्रंथों में मिलता है। राजा भोज ने राज्य की राजधानी उज्जैन से हटाकर धार में स्थापित की थी। उस काल में धार का नाम धारा नगरी था। राजाभोज का किला, भोजशाला इस बात के प्रमाण हैं।

समय बदलता गया राजपूताने और मालवा पर मुगल शासकों का आक्रमण होने लगा। कुछ राजा भोज के शासनकाल में तो कुछ इसके बाद परमारों का बिखराव होता चला गया। पवारों के पूर्वज मुगल सेना के आक्रमण और अत्याचार से परेशान

हो गए थे। मुगलों ने धार को तहस- नहस कर दिया था। वे महिलाओं पर भारी अत्याचार करते थे। फिर भी जांबाज वीर योद्धा होने के कारण पवार काफिले के साथ मुगल सेना का मुकाबला करते हुए धार से होशंगाबाद नर्मदा किनारे पहुंचे, यहां से अलग-अलग टुकिड्यां में नर्मदा में जनेऊ विसर्जित करके अलग- अलग स्थानों क्रमशः बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, गोंदिया, भंडारा, नागपुर, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र, बिहार, गुजरात, राजस्थान, दक्षिण में महाराष्ट्र और मैसूर तक बिखरते गए और वहां बसते गए। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी के सहयोगी योद्धा परमार वंश के लोग आज मराठा पवार कहलाते हैं। उस काल में उन विषम परिस्थितियों में जो जिस भूखंड पर बस गया। उसने उस क्षेत्र की बोली, पहनावा, खानपान अपना लिया। यहां तक कि उनके सरनेम भी बदल गए, किंतु इनके रीति-रिवाजों एवं बोली में मालवा की संस्कृति के अंश आज भी विद्यमान हैं।