*ऐ मेरे स्कूल मुझे,*
*जरा फिर से तो बुलाना..*
कमीज के बटन
ऊपर नीचे लगाना,
वो अपने बाल
खुद न संवार पाना,
पी टी शूज को
चाक से चमकाना,
वो काले जूतों को
पैंट से पोंछते जाना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,*
*जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
वो बड़े नाखुनों को
दांतों से चबाना,
और लेट आने पर
मैदान का चक्कर लगाना,
वो प्रेयर के समय
क्लास में ही रुक जाना,
पकड़े जाने पर
पेट दर्द का बहाना बनाना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,*
*जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
वो टिन के डिब्बे को
फ़ुटबाल बनाना,
ठोकर मार मार कर
उसे घर तक ले जाना,
साथी के बैठने से पहले
बेंच सरकाना,
और उसके गिरने पे
जोर से खिलखिलाना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,*
*जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
गुस्से में एक-दूसरे की
कमीज पे स्याही छिड़काना,
वो लीक करते पेन को
बालों से पोंछते जाना,
बाथरूम में सुतली बम पे
अगरबत्ती लगाकर छुपाना,
और उसके फटने पे
कितना मासूम बन जाना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे'*
*जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
वो Games Period
के लिए Sir को पटाना,
Unit Test को टालने के लिए
उनसे गिड़गिड़ाना,
जाड़ो में बाहर धूप में
Class लगवाना,
और उनसे घर-परिवार के
किस्से सुनते जाना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,
जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
वो बेर वाली के बेर
चुपके से चुराना,
लाल–पीला चूरन खाकर
एक दूसरे को जीभ दिखाना,
खट्टी मीठी इमली देख
जमकर लार टपकाना,
साथी से आइसक्रीम खिलाने
की मिन्नतें करते जाना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,*
*जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
वो लंच से पहले ही
टिफ़िन चट कर जाना,
अचार की खुशबू
पूरे Class में फैलाना,
वो पानी पीने में
जमकर देर लगाना,
बाथरूम में लिखे शब्दों को
बार-बार पढ़के सुनाना...
😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,
जरा फिर से तो बुलाना...
😊 😊 😊 😊 😊
वो Exam से पहले
गुरूजी के चक्कर लगाना,
लगातार बस Important
ही पूछते जाना,
वो उनका पूरी किताब में
निशान लगवाना,
और हमारा ढेर सारे Course
को देखकर सर चकराना...
*😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे,*
*जरा फिर से तो बुलाना...*
😊 😊 😊 😊 😊
वो मेरे स्कूल का मुझे,
यहाँ तक पहुँचाना,
और मेरा खुद में खो
उसको भूल जाना,
बाजार में किसी
परिचित से टकराना,
वो जवान गुरूजी का
बूढ़ा चेहरा सामने आना...
तुम सब अपने स्कूल
एक बार जरुर jana....😢😢
Thursday, 6 July 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Recent
Weekly
-
Surnames In Pawar (bhoyar) Community 72 gotra उपरोक्त जानकारी बैतूल छिंदवाड़ा वर्धा पवार (भोयर पवार ) के बारे में दी गयी है क्षत्रिय...
-
परमार एक राजवंश का नाम है, जो मध्ययुग के प्रारंभिक काल में महत्वपूर्ण हुआ। चारण कथाओं में इसका उल्लेख राजपूत जाति के एक गोत्र और अग्निकुल के...
-
(माँ गढकालीका की आरती मैय्या करू गुढळली तोरी आरती हो माँ-२ मैय्या आरती माँ बेल फूल चढाऊ वो मोरीमाय-२ हल्दी कुंकू नारीयल धुप दीप कपूरल सजी...
-
७२ कुल पवारो के गोत्र , कुलदेवी-देवता एवं वंश गोत्र - परिहार , कुल देवता - विष्णु , कुलदेवी - चामुंडा , वंश - अग्नि गोत...
-
Central List of OBC Print Back Shared by राजेश बारंगे पवार State : Maharashtra में यह 216 no Powar, Bhoyar Pawar, Bhoyar (Not...
-
पंवार नाम से जाने जाने वाले कुछ उपनाम निम्नलिखित हैं: 1. गिरहारे/गिरारे 2. पराड़कर/परिहार 3. खरपुसे (केवल छिंदवाड़ा) 4. बड़नगरे/नागरे/बन्नागर...
-
पवार-कूरावलि नामदेवराव सोनवाने अमरावती ( भूतपूर्व महासचि...
0 Comment to " "
Post a Comment