3 चीजे किसी का इन्तजार नही कर सकती
• मौत, • वक्त, • उम्र
* 3 चीजे जिंदगी में 1 बार मिलती है
• माँ-बाप, • वक्त, • दोस्त
* 3 चीजे सोचकर समझकर उठाओ
• कदम, • कसम, • कलम
* 3 चीजे सोचकर करे
• प्यार, • बात, • फैसला
* 3 चीजे छोटी न समझो
• कर्ज, • फर्ज, • रिस्ता
* 3 चींजे हमेशा दर्द देती है
• धोखा, • गरीबी, • यादे
* 3 चीजो से हमेशा खुश रहेंगे
• गॉड, • फॅमिली, • दोस्ती
लोग डुबते हैं तो समंदर
को दोष देते हैं...
मंजिल न मिले तो मुकद्दर
को दोष देते हैं...
खुद तो संभलकर
चल नहीं सकते
जब ठेस लगती है
तो पत्थर को दोष देते हैं....
गम हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
वोक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
फिर से वो सपना सजाने चला हूँ, उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ, पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा, फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ।🌹🌹
0 Comment to "3 चीजे किसी का इन्तजार नही कर सकती"
Post a Comment